scorecardresearch
 

मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले UP के इंस्पेक्टर मनोज मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ठांय ठांय' इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. संभल में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए.

Advertisement
X
घायल इंस्पेक्टर मनोज कुमार
घायल इंस्पेक्टर मनोज कुमार

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ठांय ठांय' इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. संभल में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए.

संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने इस घटना पर कहा, '2 बाइक सवारों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए. इसके बाद शुरू हुई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया. हालांकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार संभल में तैनात हैं और वह बदमाशों के साथ एक एनकाउंटर के दौरान बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने के कारण चर्चा में आए थे.

Advertisement

पिछले साल 12 अक्टूबर को संभल के असमोली थाना क्षेत्र में मुबारकपुर गांव के जंगल में एक खेत के पास पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया था. बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच इंस्पेक्टर मनोज कुमार की पिस्टल जवाब दे गई और और फिर उससे फायरिंग नहीं हो सकी.

ऐन मौके पर पिस्टल के जवाब देने के बाद बदमाशों में खौफ बनाए रखने के लिए मुंह से ही ठांय ठांय की आवाज निकालते हुए मनोज मैदान में डटे रहे. इस एनकाउंटर का वीडियो बाद में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया. हालांकि इससे यूपी पुलिस की बदनामी भी हुई, लेकिन उन्हें इस साहस के लिए पुरस्कृत भी किया गया.

Advertisement
Advertisement