यूपी में रहने वाले लोगों को रोडवेज बसों की किल्लत से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. प्रदेश में 12 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के बाद चुनाव ड्यूटी में गई बसें 14 मई की आधी रात से आना शुरू हो जाएंगी. जिसके बाद गर्मी में प्रदेश वासियों को बसों की कमी से हो रही परेशानी दूर हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में रोडवेज बसों के चले जाने से प्रदेशवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण इस गर्मी में उन्हें एक तो देर से बसें मिल रही हैं वहीं जो बसें मिल भी रही हैं उसमें काफी भीड़ होती है. इसकी एक वजह शादी ब्याह के चलते यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ जाना भी है.
बस स्टेशनों का हाल यह है कि बस के इंतजार में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यात्री पूछताछ केन्द्रों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बसों की सही स्थिति का पता नहीं चल पाता है. अब जब स्कूल कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी शुरू होने जा रही है तो रोडवेज बसों की मांग और भी बढ़ेगी. ऐसे में 14 मई से बसों की वापसी से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.