scorecardresearch
 

यूपी के बाराबंकी में प्रिसिंपल की पिटाई से बच्चे की मौत

यूपी में बाराबंकी के एक स्कूल में प्रिंसिपल की पिटाई से 11 साल के क्लास तीन के स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है. बुधवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने पेंसिल और इरेजर को लेकर छात्र की निर्दयतापूर्वक पिटाई की थी.

Advertisement
X
Map
Map

यूपी में बाराबंकी के एक स्कूल में प्रिंसिपल की पिटाई से 11 साल के क्लास तीन के स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है. बुधवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने पेंसिल और इरेजर को लेकर छात्र की निर्दयतापूर्वक पिटाई की थी.

Advertisement

बाराबंकी में रहेलामऊ गांव के छविराज के बेटे शिव को मंगलवार को स्कूल में पेंसिल और इरेजर चुराने का दोषी पाया गया था. स्टेशनरी समानों के गायब होने की स्थिति में स्कूल टीचर ने कक्षा तीन के सभी बच्चों के बैग की तलाशी ली थी.

इस मामले में जब स्कूल टीचर ने रहेलामऊ एकेडमी के प्रिंसिपल ललित वर्मा को सूचना दी, तो उन्होंने शिव की बेदर्दी से पिटाई की. स्कूल से घर पहुंचने के बाद शिव ने पेट में दर्द की शिकायत की और इसके बाद उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. शिवा को तुरंत फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

गौरतलब है कि स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ इससे पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं. प्रिंसिपल ललित वर्मा ने कुछ महीने पहले ही संजीवन के बेटे सुधीर की पिटाई की थी. संजीवन ने इस मामले को स्कूल प्रसाशन के समक्ष उठाया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

आक्रोशित संजीवन ने कहा, 'प्रिंसिपल को बच्चों की पिटाई करने की आदत है, बहुत बार छोटी-छोटी गलतियों के लिए उनकी छड़ी से पिटाई करता है.'

एडिशनल सुपरिटेंडेंट ओपी सिंह ने कहा कि बिद्दूपुर पुलिस स्टेशन में बच्चे की अप्राकृतिक मौत को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. इस शिकायत को शिव के पिता ने दर्ज कराई है. वर्मा को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.

मौत के कारणों का असल पता लगाने के लिए शिव की बॉडी को को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मामले में आगे की कार्रवाई ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद होगी. पुलिस ने कहा, 'यह संभव है कि बच्चे की मौत पिटाई के बाद आंतरिक चोटों की वजह से हुई हो. पूछताछ के दौरान प्रिंसिपल वर्मा ने शिव को थप्पड़ मारने की बात कबूल की है.

गौरतलब है कि इलाके के एक जाने माने एनआरआई ने 10 साल पहले रहेलामऊ एकेडमी शुरू की थी.

Advertisement
Advertisement