टॉफी देने के बहाने केजी में पढ़ने वाली चार साल की छात्रा से गंदी हरकतें करने के आरोप में बच्ची के परिजन ने एक प्राइवेट स्कूल के 70 साल के मैनेजर को मारा पीटा और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी के भवानीनगर स्थित मैरी जीसस स्कूल में केजी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा दो तीन दिन से स्कूल नही जा रही थी. कल जब उसके मां बाप ने उससे पूछा तो उस बच्ची ने बताया कि स्कूल के मैनेजर अंकल ने टॉफी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत करी. इस पर आक्रोशित बच्ची के माता, पिता अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ कल स्कूल पहुंचे और प्रबंधक दिलीप कुमार को मारा पीटा.
इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जब तक पुलिस स्कूल पहुंचती तब तक मैनेजर दिलीप चुपके से फरार हो गया. चकेरी थाना प्रभारी एसके सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और परिजन की तहरीर पर मैनेजर दिलीप कुमार के खिलाफ एफआईआर लिख ली. सिंह ने बताया कि मैनेजर की तलाश की जा रही है तथा मामले की जांच की जा रही है.