उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार सुबह एक रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने बरेली-शाहजहांपुर के पास ट्रेन क्रॉसिंग पर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. जब उल्हासनगर के पास ट्रेन क्रॉसिंग पर खड़ी एक डीसीएम, बाइक और ट्रक को लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
थाना क्षेत्र कटरा के अंतर्गत हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर घटित हुई घटना के संबंध में श्री इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी महोदय, #shahjahanpurpol का वक्तव्य। #uppplice @uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @dgpup @UPGovt @aajtak @bstvlive @ANINewsUP @News18UP pic.twitter.com/EHrHPtPx9R
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 22, 2021
शाहजहांपुर के डीएम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बारे में जानकारी ली है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जो लोग हादसे में घायल हुए थे, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे के बाद लगभग 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया. मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनंद दल-बल के साथ पहुंचे. जहां राहत और बचाव का काम तेजी से किया गया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि हादसा गेटमैन की लापरवाही से हुआ है या फिर सिग्नल के फेल होने से हुआ है, इस बात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.