scorecardresearch
 

शामली में बवाल के बाद ब्राह्मणों के पलायन का आरोप, तहकीकात करने जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि शामली में ब्राह्मणों के पलायन मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा शामली. पीड़ित लोगों से मुलाकात करके दिलाएगा न्याय का भरोसा और तथ्यों को रखेगा सामने.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शामली में दो पक्षों में हुई थी फायरिंग
  • कांग्रेस ने ब्राह्मणों के पलायन का लगाया आरोप
  • आचार्य प्रमोद की अगुवाई में जाएगा प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश के शामली में दो पक्षों में विवाद और फायरिंग पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शामली के हसनपुर में जाकर हालात का जायजा लेगा. इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई आचार्य प्रमोद कृष्णम करेंगे. उनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में पांच और नेता शामिल हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा, 'शामली में ब्राह्मणों के पलायन मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा शामली. पीड़ित लोगों से मुलाकात करके दिलाएगा न्याय का भरोसा और तथ्यों को रखेगा सामने.'

 

क्या है पूरा मामला
शामली के गांव हसनपुर लिसाड़ में बच्चों का खेल-खेल में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें किसी तरह दूसरे पक्ष के युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस फायरिंग में 4 लोगों को गोली लग गई, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

इस घटना के बाद गांव को छावनी में बदल दिया गया और पुलिस ने मामला दर्ज करके चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया था. घायल युवक संजय शर्मा ने बताया था कि बच्चों में विवाद हो गया था, मेरा बड़ा लड़का उन्हें समझाने गया था, वही दूसरे पक्षों के लोगों ने बंदूर की बट से हमला कर दिया और फिर फायरिंग भी शुरू कर दी.

Advertisement

सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने कहा था कि दो पक्षों में दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. फायरिंग में दो महिला और दो लोग घायल हैं. इन्हें गोली के छर्रे लगे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.


 

 

Advertisement
Advertisement