scorecardresearch
 

यूपी: सीतापुर में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

महिला के पति मुन्नू लाल का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे घर एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है. ये हमारे लिए सीधा भगवान का आशीर्वाद है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • महिला ने 3 लड़कियां और 1 लड़के को दिया जन्म
  • अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों का हुआ जन्म

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां एक गर्भवती महिला ने 4 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. महिला ने 3 लड़कियां और 1 लड़के को जन्म दिया है. गर्भवती महिला द्वारा 4 बच्चों को जन्म देने के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और बच्चों को देखने के लिए गांव में लोगों का तांता लगा हुआ हैं. वहीं, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये मामला सीतापुर के रेउसा थाना इलाके का है. यहां के ग्राम भदेनवा निवासी मुन्नू लाल भार्गव की पत्नी मौसम देवी को पहली बार मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात महिला को दर्द उठा तो परिजनों ने महिला को सुबह अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गहलोत की असली जीत 101 नहीं, 125 विधायकों के वोट हासिल करने से होगी

लेकिन इसी दौरान महिला का दर्द अचानक बढ़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला ने बच्चों को जन्म दे दिया. महिला द्वारा 4 स्वस्थ्य बच्चों को जन्म देने पर परिजनों के होश उड़ गए वहीं सभी खुश भी हैं.

गर्भवती महिला ने पति मुन्नू लाल का कहना है कि उनकी पत्नी पहली बार मां बनी हैं और उसने चार बच्चों को जन्म दिया है. उनका कहना है कि उनकी पत्नी ने तीन मासूम बच्चियों और एक बच्चे को जन्म दिया है. इस समय मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के घमासान में BJP की फजीहत, अब डैमेज कंट्रोल मोड में पार्टी

महिला के पति मुन्नू लाल का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे घर एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है. ये हमारे लिए सीधा भगवान का आशीर्वाद है. महिला द्वारा 4 बच्चों के जन्म की खबर गांव में फैलते ही लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और महिला के घर पर बच्चों को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement