scorecardresearch
 

UP: कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने मचाया कोहराम, ट्रैफिक बूथ तोड़ा-कई लोगों को कुचला, 6 की मौत

उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस हादसे की शिकार हो गई. बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को कुचल दिया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर जबकि चार अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.

Advertisement
X
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. (फोटो- एएनआई)
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटनास्थल के आसपास दुकानों के बाहर मौजूद कई लोग घायल
  • अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को कुचल दिया. हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल चार अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर जाने के लिए निकली थी. अचानक बस अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है.  

अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी. (फोटो- एएनआई)

बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे में राहगीर, वाहन सवारों समेत आसपास के कई दुकानों के बाहर मौजूद लोग घायल हुए हैं. पुलिस फिलहाल बस चालक को तलाश और हादसे की वजह की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, अब तक इस हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जो घायल हैं, उनका इलाज जारी है.

Advertisement

घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया. उन्होंने लिखा कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख

हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.

 

 

Advertisement
Advertisement