शहर के गोविंदनगर इलाके में एक युवक ने नशा करने से मना करने पर अपने पिता की हत्या कर दी और घटना की जानकारी अपने बड़े भाई को दे कर वहां से भाग गया.
घर वाले पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गोविंदनगर के गुजैनी इलाके का निवासी रामकुमार पेशे से ऑटो चालक था.
उसका छोटा बेटा विनय नशे का आदी था जिसे लेकर पिता पुत्र में कहासुनी हुई. नाराज विनय ने अपने पिता रामकुमार के सिर और चेहरे पर ईंट से कई वार किए जिससे रामकुमार की मौत हो गई.
घटना के बाद विनय ने अपने बड़े भाई अजय को इसकी जानकारी दी और भाग गया. अजय ने पुलिस को सूचित किया और पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार विनय की तलाश जारी है.