उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे विशेष विमान से सुबह करीब 10.15 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. वेंकैया नायडू यूपी की राजधानी में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट फाउंडेशन डे’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आ रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों और परंपराओं को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उप राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 10.15 बजे वेकैंया नायडू लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
सुबह 10.50 बजे वह अवध शिल्पग्राम पहुंचेंगे.
11 बजे से 12.45 बजे तक उत्तर प्रदेश फाउंडेशन डे समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.
1.05 बजे नायडू मुख्यमंत्री आवास में लंच करेंगे.
1.55 बजे उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री आवास से प्रस्थान करेंगे.
2.25 बजे वह लखनऊ से प्रस्थान के लिए एयरपोर्ट रवाना होंगे.
इस दिन राज्य को दिया गया था 'उत्तर प्रदेश' नाम
बता दें कि 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को 'संयुक्त प्रांत' कहा जाता था. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का नामकरण होने के नाते पिछले साल सत्ता में आई योगी सरकार ने इस दिन को स्थापना दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया. यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी 24 जनवरी 2015 से यूपी दिवस मनाने की बात कही थी.