उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण और वॉल्वो बसों के किराए में दो पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. नया किराया गुरुवार आधी रात से प्रभावी होने की संभावना है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने बुधवार को किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
दूसरी ओर, यात्रियों की कमी को देखते हुए परिवहन निगम वॉल्वो का बढ़ा किराया अभी लागू करने के मूड में नहीं है. निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने बताया कि एसटीए को साधारण बस और वॉल्वो के किराये में दो पैसे प्रति किमी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था. परिवहन आयुक्त के रवींद्र नायक की अध्यक्षता में गठित एसटीए की बैठक में किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि एसटीए से किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना शाम तक निगम को नहीं मिल सकी. लिहाजा नया किराया लागू करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. गुरुवार को अधिसूचना मिलने की उम्मीद है. इसके बाद नया किराया इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में फीड करके गुरुवार आधी रात से प्रभावी कर दिया जाएगा.