उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के बड़ागांव क्षेत्र में कक्षा तीन के एक छात्र की ईंटों से प्रहार करके हत्या कर दी गई.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इटहन गांव का निवासी कक्षा तीन का नौ वर्षीय छात्र अमनदीप कल स्कूल से वापस लौटने के बाद कोई सामान खरीदने के लिये बाजार गया था. रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे कुड़ी नाला क्षेत्र में ले जाकर उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया.
उन्होंने बताया कि अमनदीप के सिर, चेहरे तथा शरीर के कुछ अन्य हिस्सों पर भी प्रहार किए गए. किसी राहगीर ने उसे मरणासन्न हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.