उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के कोठीपार थाना क्षेत्र में एक फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक जीप पर सवार 13 बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को करीब एक बजे बारात से लौट रहे होरिलापुर गांव के 13 बारातियों की जीप जब बेनियावाला स्थित फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी तभी वह गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही एक यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आ गई.
हादसे में ओम प्रकाश, हौसला, हरिहर, गोबरी, हरिशंकर, बलराम, चन्द्रशेखर और करीब आठ से दस साल आयु के पांच लड़कों जयराम, दीपक, लवकुश, रामलखन, चन्दन और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.