बदायूं रेपकांड पर हो रहे बवाल के बीच एटा के बागवाला में तीन दरिंदों ने दो बहनों के साथ रेप किया. गुरुवार को हुई घटना के बाद लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित लड़कियों के परिजनों की सुरक्षा को फोर्स तैनात कर दिया है. गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम मनूपुर की नाबालिग दो बहनें घर से गेहूं पिसाने के लिए ग्राम सियपुर स्थित आटा चक्की जा रही थीं. रास्ते में ग्राम सियपुर निवासी महीपाल पुत्र महेंद्र सिंह, राजपाल पुत्र सीताराम तथा ग्राम सिंहपुर निवासी संजय पुत्र सूरजपाल ने दोनों बहनों (उम्र 15 और 13 वर्ष) को रोक लिया और जबरन रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
दोनों बहनों ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. पिता और भाई दोनों को लेकर बागवाला थाने पहुंचे और घटना की जानकारी इंस्पेक्टर विनोद शर्मा को दी. सूचना मिलने पर एडीएम प्रशासन सर्वेश कुमार, एसडीएम सदर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव, सीओ सिटी अंबेश चंद्र त्यागी मौके पर पहुंचे.
सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर रेप के आरोपी महीपाल, राजपाल तथा संजय को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों बहनों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम मनूपुर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. एटा के एएसपी संजय यादव का कहना है कि दो बहनों से रेप की शिकायत में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.