scorecardresearch
 

आदमखोर बाघिन को तलाशने में जुटा मानवरहित हेलीकॉप्‍टर

बिजनौर में दस लोगों को अपना शिकार बना चुकी बाघिन को तलाशने में वन विभाग और शिकारियों के नाकाम रहने के बाद अब इसे तलाशने के लिए मानवरहित हेलीकॉप्‍टरों को लगा दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिजनौर में दस लोगों को अपना शिकार बना चुकी बाघिन को तलाशने में वन विभाग और शिकारियों के नाकाम रहने के बाद अब इसे तलाशने के लिए मानवरहित हेलीकॉप्‍टरों को लगा दिया गया है.

Advertisement

इस हेलीकॉप्‍टर में आधुनिक कैमरे लगे हैं, जो बाघिन या अन्‍य जानवर की तस्‍वीर लेने के साथ उसकी लोकेशन भी बताएंगे. दिल्ली के वाइल्ड लाइफ मुख्यालय से दो हेलीकॉप्‍टरों के साथ बिजनौर के जंगल बढ़ापुर और अमानगढ़ पहुंची इस टीम ने वीरवार से बाघिन की तलाश शुरू कर दी.

हालांकि अभी तक ये हेलीकॉप्‍टर बाघिन की ठीक लोकेशन भी नहीं पता लगा सके. बाघिन को खोजने के लिए टीम की ओर से अभियान जारी है. चीफ फॉरेस्‍ट ऑफिसर कमलेश कुमार का कहना है कि ये हेलीकॉप्‍टर 50 फीट से लेकर एक किलोमीटर ऊपर तक उड़ सकते हैं. ये हेलीकॉप्‍टर रिमोट से संचालित होते हैं.

ये एक ही स्थान से 100 किलोमीटर तक संचालित हो सकेंगे. इससे पूरे क्षेत्र की जानकारी मिल जाएगी. फिलहाल 24 घंटे की उड़ान के बाद भी अभी तक ये हेलीकॉप्‍टर बाघिन की फोटो भी नहीं ले सकें.

Advertisement
Advertisement