उत्तर प्रदेश के उन्नाव में क्रिकेट के एक मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी. उन्नाव के जामा मस्जिद के मौलाना नईम मिस्बाही ने दावा किया कि मदरसे के छात्रों के साथ बदसलूकी और पिटाई की गई है. मौलाना नईम मिस्बाही का आरोप है कि क्रिकेट खेल रहे बच्चों से जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए कहा गया. लेकिन पुलिस ने कहा है कि एफआईआर में जिन लोगों का नाम दर्ज कराया गया था वो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे.
उन्नाव पुलिस के मुताबिक ये मामला आपसी कहासुनी का था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. उन्नाव पुलिस के मुताबिक जांच में नारा लगवाने की बात सामने नहीं आई है.
इस मामले में उन्नाव शहर के क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र त्यागी ने कहा कि गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड पर दो समूहों के बीच झड़प हुई. इस दौरान जामा मस्जिद मदरसे के तीन बच्चे घायल हो गए.
Naeem Misbahi, Maulana Jama Masjid Unnao: Children were beaten by some boys while they were playing cricket after they refused to chant ‘Jai Shri Ram’. They also pelted stones at children.On checking Facebook profile of the boys,we got to know that they've links with Bajrang Dal pic.twitter.com/oPxOJ3UCIW
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2019
उन्नाव पुलिस ने कहा कि केस की जांच के लिए 3 टीमों का गठन किया गया. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान चश्मदीदों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की सीडीआर से यह पता चला कि जिन लड़कों के खिलाफ पीड़ितों द्वारा मुकदमा लिखवाया गया था, उनकी मौजूदगी घटनास्थल पर थी ही नहीं.
उन्नाव पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान मैदान पर बनी सीढ़ियों पर कुछ लड़के बैठे थे. इस दौरान मदरसे से आए बच्चों के साथ उनकी कहासुनी हुई, फिर दोनों पक्ष के लड़कों में मारपीट हुई. पुलिस का कहना है कि जांच में नारा लगवाने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने इस मामले में संकेत भारती नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है.