उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर कतकी मेले में झूले की दो ट्रॉली 30 फीट ऊपर से नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 महिलाएं घायल हो गईं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मेले में अफरातफरी मच गई.
पिछले महीने दिल्ली के आनंद विहार इलाके में दिवाली मेले में झूला गिरने से 10-12 लोग घायल हो गए थे. आनंद विहार में अमन ज्योती चेरिटेबल ट्रस्ट का दिवाली मेला लगा था. देर शाम मेले का एक झूला गिर गया. इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में इसी तरह का हादसा हुआ था. यहां पर झूला टूटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे.