scorecardresearch
 

'24x7 पावर टू ऑल' अभियान में शामिल होगा यूपी

उत्तर प्रदेश 14 अप्रैल को केंद्र सरकार के अभियान सबको बिजली यानी '24x7 पावर टू ऑल' अभियान का हिस्सा बन जाएगा. लखनऊ में सीएम आदित्यनाथ योगी इस करार पर दस्तखत करेंगे. पिछले दो वर्षों से यूपी इस योजना का हिस्सा नहीं बन रहा था.

Advertisement
X
बिजली आपूर्ति
बिजली आपूर्ति

Advertisement

उत्तर प्रदेश 14 अप्रैल को केंद्र सरकार के अभियान सबको बिजली यानी '24x7 पावर टू ऑल' अभियान का हिस्सा बन जाएगा. लखनऊ में सीएम आदित्यनाथ योगी इस करार पर दस्तखत करेंगे. पिछले दो वर्षों से यूपी इस योजना का हिस्सा नहीं बन रहा था.

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने देश भर में ऊर्जा वितरण पर जनता की निगाहदारी वाले मोबाइल एप और वेब पोर्टल ऊर्जा मित्र की शुरुआत करते हुए ये ऐलान भी किया. गोयल ने कहा कि इस ऊर्जा मित्र एप्लीकेशन से अब कोई भी नागरिक देश के शहरी, ग्रामीण और खेती बाड़ी वाले इलाकों में बिजली की मांग, आपूर्ति, वितरण व्यवस्था का जायजा रियल टाइम पर ले सकेगा.

मिलेगी कटौती से जुड़ी पूरी जानकारी
रूरल फीडर मॉनिटरिंग स्कीम के जरिए किसानों और ग्रामीणों को ये भी पता चलेगा कि बिजली कब कटेगी, क्यों कटेगी, नियमित कटौती है, कटौती मेंटेनेंस की वजह से है या पावर सप्लाई में कमी की वजह से या फिर किसी और खास वजह से. बिजली कब कटेगी इसका एसएमएस उपभोक्ता तक समय रहते ही आ जाएगा.

Advertisement

ऊर्जा मित्र से जुड़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग
ऊर्जा मित्र वेब पोर्टल के साथ सभी ग्रामीण और शहरी फीडर जोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोई पोलपट्टी नहीं रहेगी. देश भर के तमाम डिस्कॉम इसी मंच पर होंगे. सब कुछ जनता के सामने होगा. सारे दावे और वादे सामने आ जाएंगे. इस पोर्टल और एप के जरिये चार करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. जल्द ही ये तादाद कई गुना बढ़ जाएगी.

SMS से बिजली कटौती की सूचना
देश में ऊर्जा के अपार उत्पादन की वजह से बिजली सरप्लस है. ऐसे में बिजली कटौती अव्वल तो होनी नहीं चाहिए लेकिन मेंटेनेंस जैसी वजह से कटौती होगी भी तो पहले से सूचना एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.

पूरा होगा 24 घंटे बिजली का सपना
बिजली वितरण में पारदर्शिता और जिम्मेदारी व जवाबदारी बढ़ाई जा रही है क्योंकि जनता को ज्यादा समर्थ और शक्तिशाली बनाना है, तो विभागों की जवाबदेही निश्चित करनी है. तभी देश का लक्ष्य 24 घंटे सातों दिन उत्तम गुणवत्ता वाली बिजली हरेक नागरिक तक पहुंचाने का सपना साकार होगा.

Advertisement
Advertisement