scorecardresearch
 

आज से UP विधानसभा का मॉनसून सत्र, स्पीकर बोले- लिखकर रखें बात, वेल में आने से करें परहेज

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मानसून सत्र कोरोना संक्रमण के दौरान चलने जा रहा है. ऐसे में सभी को सावधानी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेना होगा. स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने भी सभी से सहयोग की अपील की

Advertisement
X
मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक (फोटो-पीटीआई)
मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
  • 'वेल में आने से परहेज करें सदस्य'
  • 'वरिष्ठ सदस्य ऑनलाइन शामिल हों'

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज (गुरुवार) से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा की कार्यवाही को सही ढंग से चलाने के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की. 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मानसून सत्र कोरोना संक्रमण के दौरान चलने जा रहा है. ऐसे में सभी को सावधानी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेना होगा. स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने भी सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि सदन के सभी सदस्य कोरोना की जांच करा लें. उन्होंने यह भी कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्य अपनी बात को लिखकर दें और वेल में आने से परहेज करें.

कार्यवाही में ऑनलाइन शामिल हों वरिष्ठ सदस्य 

स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण 65 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य सदन की कार्यवाही में ऑनलाइन भाग लें तो सुरक्षित रहेगा.

पढ़ें- मुकेश अंबानी बनाएंगे फैमिली कौंसिल! ताकि उत्तराधिकार को लेकर न हो कोई विवाद

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से नरेंद्र वर्मा, बसपा दल के नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे.

20 से 24 अगस्त तक मॉनसून सत्र

विपक्ष के सभी नेताओं ने सदन संचालन में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही है. मानसून सत्र 20 से 24 अगस्त तक चलेगा. अब तक जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन विधायकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी.

पढ़ें- यूपी विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दो दिन बाद शुरू होना है सत्र 
 

यूपी में दो कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान समेत चार सदस्यों का हाल ही में निधन हुआ है. अन्य दो सदस्यों में भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही और सपा विधायक पारसनाथ यादव शामिल हैं.

विधायकों और विधानसभा कर्मचारियों की कोरोना जांच 

सत्र के दूसरे दिन यानी 21 अगस्त को विधायी कार्य होंगे. 22 और 23 अगस्त को शनिवार और रविवार के चलते बैठक नहीं होगी. वहीं 24 अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सोमवार से ही विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement