उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना के उतरवां गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गए और एक महिला की जलने से मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतर्रा कृष्णचंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर रामलखन यादव की पत्नी रानी (28) अपने घर में थी।. अचानक घर में आग लग गई, जिससे वह जिंदा जल गई.
पुलिस ने बताया कि इस अग्निकांड में रामलखन यादव, नत्थू यादव व रामऔतार कुम्हार का पूरा घर और गृहस्थी का पूरा सामान व अनाज जल गया है.
उधर, उपजिला अधिकारी अतर्रा अशोक कुमार पुष्कर ने बताया कि अग्निकांड में हुई आर्थिक क्षति का आकलन करने के लिए राजस्वकर्मियों की टीम भेजी गई है.