मुजफ्फरनगर के झाबेरपुर गांव में दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर पति और ससुरालवालों ने एक महिला को कथित तौर पर जिंदा जला दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में महिला के पति नीतू, ससुर राज कुमार और सास सुदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के पिता कृष्णपाल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कल उनकी बेटी पर किरासन तल छिड़ककर आग लगा दी.
एक अन्य घटना में, शामली जिले के कैराना कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने कल रात एक 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी पहचान अजीबा बेगम के तौर पर हुई है. एसपी घनश्याम सिंह ने बताया कि कुछ लोग उसके घर में घुसे और उस पर गोलियां चला दी. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.