उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर रेप करने और फिर जलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और हर पहलू की जांच करने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रही है.
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि शेख दहीर गांव में 25 साल की एक विवाहिता ने अपने चचेरे देवर बेचू पर रेप करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का कहना है कि घटना मंगलवार रात की है, जिसके बाद देवर ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी महिला को 80 फीसद जला हुआ बताया गया है. फिलहाल महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दूसरी ओर, पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है. कोतवाल डीएन सिंह का कहना है कि अनेक ग्रामीण और आरोपी के परिजन बता रहे हैं कि महिला इससे पहले भी दो बार खुद को जलाने की कोशिश कर चुकी है और इस बार भी उसने खुदकुशी की कोशिश की है. गांव वाले महिला के आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने रेप के बाद महिला को जलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
-इनपुट भाषा से