scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: 28 IAS और 8 PCS के तबादले

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है. गुरुवार को योगी सरकार ने 28 आईएएस अफसरों और 8 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है. गुरुवार को योगी सरकार ने 28 आईएएस अफसरों और 8 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए.

यह हैं वह अफसर जिनके तबादले हुए हैं:

1. संजय कुमार, सचिव राजस्व, राहत आयुक्त

2. मनीषा, सचिव, बेसिक शिक्षा

3. नरेन्द्र सिंह, निबंधक सहकारी समितियां

4. चन्द्रपाल सिंह, सचिव, समाज कल्याण

5. अलका टंडन, निदेशक, महिला कल्याण

6. सुदेश ओझा, सचिव, ग्राम्य विकास

7. चंद्र प्रकाश, सचिव, सिंचाई

8. रमेश मिश्रा, सचिव, उच्च शिक्षा

9. शारदा सिंह, सचिव, पंचायती राज

10. जेपी सागर, सचिव, महिला कल्याण

11. कुमुद लता, मंडलायुक्त, झांसी

12. संघ्या तिवारी, सचिव, माध्यमिक शिक्षा

13. ओम प्रकाश वर्मा, सचिव, गृह

14. ह्रदय शंकर तिवारी, सचिव, खेलकूद

15. सीता राम यादव, महानिरीक्षक, स्टाम्प

16. आनंद सिंह, सदस्य, राजस्व परिषद

17. सत्येन्द्र सिंह, सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण

Advertisement

18. मुकेश मेश्राम, सचिव, आयुष

19. कामिनी रतन, आयुक्त, वाणिज्य कर

20. अजय शुक्ला, सचिव, वित्त

21. अमित गुप्ता, एमडी, विद्युत उत्पादन निगम

22. रवीन्द्र मधुकर, अपर मुख्य कार्यपालक अधि‍कारी, यूपीडा

23. प्रांजल, निदेशक, कौशल विकास

24 . केके गुप्ता, एसीईओ, नोएडा

25 . भावना, उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

26 . दीप चंद्र, महानिरीक्षक, स्टाम्प

27 . रामयज्ञ मिश्रा, अपर खाद्य आयुक्त

Advertisement
Advertisement