scorecardresearch
 

UP: 14 जिलों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार रात राज्य के 14 जिलों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 14 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

  • 14 जिलों में चलेंगी 32 सीटर 700 इलेक्ट्रिक बसें
  • अमेठी समेत 14 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार रात राज्य के 14 जिलों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की अपनी मंजूरी दे दी. सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने राज्य के 14 जिलों में 32 सीटर बैटरी से चलने वाली एसी बसों को चलाने की अनुमति दे दी है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ, मेरठ, इलाहाबाद, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर और मथुरा-वृंदावन में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इलेक्ट्रिक बसें यातायात को सुगम बनाने के साथ प्रदूषण के स्तर को कम करेंगी.

इन जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

इसके साथ योगी कैबिनेट ने सुल्तानपुर, चंदौली, गोंडा, बुलंदशहर, औरैया, अमेठी, सोनभद्र, लखीमपुर, पीलीभीत और ललितपुर जिलों में 14 मेडिकल कॉलेज खोलने को भी अपनी स्वीकृति दे दी.

वाराणसी के लिए 318 करोड़ का फंड

Advertisement

कैबिनेट ने काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र विस्तार योजना और वाराणसी के सौंदर्यीकरण के तहत दूसरे चरण में किए जाने वाले कार्यों के लिए 318.67 करोड़ रुपये प्रदान करने को भी मंजूरी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वाराणसी में दिसंबर 2021 तक पूरा काम पूरा हो जाए.

Advertisement
Advertisement