scorecardresearch
 

शराब से टैक्स वसूलकर गायों का भरण पोषण करेगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार

योगी सरकार अब गायों के और गोवंश के भरण पोषण के लिए शराब से टैक्स वसूल कर इंतजाम करेगी. इस नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में बिकने वाली शराब पर कई तरीके का अलग-अलग विशेष टैक्स लगाया जाएगा, जिससे होने वाली आमदनी को गोवंश की संरक्षण और देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार अब गायों के और गोवंश के भरण पोषण के लिए शराब से टैक्स वसूल कर इंतजाम करेगी. इस नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में बिकने वाली शराब पर कई तरीके का अलग-अलग विशेष टैक्स लगाया जाएगा, जिससे होने वाली आमदनी को गोवंश की संरक्षण और देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा.

इस बारे में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने आदेश भी पारित कर दिया है. आदेश के तहत विदेशी शराब और बीयर की बोतल की भराई पर 1 रुपये से लेकर 3 रुपये तक फीस वसूली जाएगी. दूसरे प्रदेशों से आने वाले विदेशी शराब और बीयर पर 50 पैसे से लेकर 2 रुपये प्रति बोतल तक स्पेशल फीस लगेगी.

इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में बिकने वाली विदेशी शराब पर 10 रुपये और बीयर पर 5 रुपये प्रति बोतल स्पेशल फीस सरकार वसूलेगी. इस तरह सरकार को इस साल करीब 165 करोड़ जुटाने की उम्मीद है. इस टैक्स को ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा करने के लिए सरकार शराब बिक्री को भी प्रोत्साहन देगी.

Advertisement

इकट्ठा होने वाली राशि को गोवंश के संरक्षण, आवारा पशुओं के संरक्षण गृह ले जाने का खर्च, संरक्षण गृह बनाने का खर्च, गौशाला और जानवरों के खाने पीने का इंतजाम करने का खर्च, इसी बजट से निकाला जाएगा. सरकार को उम्मीद है यह हर साल बढ़ने वाला बजट गोवंश के संरक्षण के लिए काफी बड़ी मददगार साबित होगा.

Advertisement
Advertisement