scorecardresearch
 

UP: अतीक के भाई की संपत्तियां होंगी कुर्क, मुख्तार के बेटे को लेकर बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्तियां कुर्क होंगी. जिलाधिकारी ने अशरफ की सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अतीक के भाई अशरफ की संपत्ति होगी कुर्क
  • मुख्तार के बेटे के शस्त्र लाइसेंस पर खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्तियां कुर्क होंगी. जिलाधिकारी ने अशरफ की सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. कुर्क की जाने वाली सातों संपत्तियां प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले ही प्रयागराज पुलिस ने इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. कुर्क की जाने वाली सातों संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. अशरफ, इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से साल 2005 में विधायक चुना गया था. 

पूर्व विधायक अशरफ, चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों में से एक है. प्रयागराज के अलग-अलग थानों में अशरफ के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. मौजूदा समय में पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में बंद है.

इसके अलावा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे पर दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ा खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक, मुख़्तार का बेटा अब्बास अंसारी 4 असलहे विदेशों से लाया था. अब्बास अंसारी प्रतिबंधित बोर के चार असलहे लाया था.

Advertisement

इस मामले मे एसटीएफ़ अब असलहा विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करेगी. लखनऊ, गाजीपुर के बाबुओं से पूछताछ होगी कि आखिर कैसे इन प्रतिबंधित बोर की गन्स के लिए लाइसेंस दिया गया. इस मामले में साल 2019 में लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई थी. मुख़्तार का बेटा अब्बास नेशनल लेवल का शूटर है और कई प्रतियोगिताओं मे भाग भा ले चुका है.

 

Advertisement
Advertisement