scorecardresearch
 

UP: 14 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ के SSP का ट्रांसफर गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें लखनऊ और रामपुर के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • लखनऊ के SSP का गाजियाबाद तबादला
  • रामपुर के SP को उन्नाव PTS भेजा गया
 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें लखनऊ और रामपुर के IPS अधिकारी भी शामिल हैं. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है. वहीं रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा का ट्रांसफर उन्नाव कर दिया गया है.

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को पीएसी आगरा, सुलतानपुर के एसपी हिमांशु कुमार को पीएसी इटावा में सेनानायक, एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र को मुरादाबाद पीएसी सेनानायक, बांदा के एसपी गणेश साहा को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) लखनऊ बनाया गया है.

trnsfar_010920084907.jpg

trans-1_010920085239.jpg

नोएडा के एसएसपी को किया सस्पेंड

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी वैभव कृष्ण कथित अश्लील वीडियो के बाद विवादों में आए थे. एसएसपी वैभव कृष्ण को एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement

फोरेंसिक जांच में वीडियो सही पाया गया

वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा और गणेश साहा पर ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चलाने और षडयंत्र के तहत मॉर्फ्ड वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे. हालांकि फोरेंसिक जांच में यह सामने आया है कि वीडियो सही है, साथ ही यह भी साबित हो गया कि यह वीडियो मॉर्फ्ड नहीं है.

Advertisement
Advertisement