शहर का हाई प्रोफाइल इलाका. होटल के कमरे में एक लाश. लाश के सीने पर पिस्टल. कमरे में 70 से अधिक शराब की बोतलें और 'रेड रोज' नाम के इस कमरे के बाहर मृतक की प्रेमिका जो कुछ भी कहने-सुनने से मना कर रही है.
यह सब आपको किसी फिल्मी कहानी का प्लॉट लग सकता है, लेकिन माफ कीजिएगा यहां किसी की जान गई है. वो भी उसकी जो दिसंबर 2013 से होटल के इसी कमरे में रह रहा था. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के होटल रिलेक्स में बुधवार की इस वारदात ने पुलिस से रिलेक्स होने का मौका छीन लिया है. युवक के सिर में गोली लगी है जबकि घटना की सूचना सबसे पहले मृतक की प्रेमिका ने दी.
युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस ने युवक के घरवालों को खबर दे दी है और मामले की जांच में जुट गई है.
कंसल्टेंसी का काम करता था युवक
जानकारी के मुताबिक, अमित मालिक नाम का यह युवक मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहना वाला था और यहां कंसल्टेंसी चलता था. इससे पहले वह इटली दूतावास में छह महीने काम भी कर चुका है. वहीं, अपनी प्रेमिका से उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी. यह जोड़ा जल्द ही शादी करने वाला था, लेकिन वैलेंटाइन डे से ठीक पहले अमित की मौत हो गई. जाहिर है सीधी-सपाट चल रही अमित की जिंदगी और अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिनका जवाब पुलिस को खोजना है.
क्या कुछ हुआ था मंगलवार को
होटल और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर का खाना खाने के बाद अमित मालिक ने अपने कमरे में होटल के किसी स्टाफ को नहीं बुलाया. गाजियाबाद के सिटी एसपी शिव हरी मीना कहते हैं, 'घटना देर रात की हो सकती है.'
होटल में कैसे पहुंची पिस्टल
वारदात की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए. पुलिस के मुताबिक, मृतक की छाती पर पिस्टल रखा था. कमरे में शराब को बोतलों का ढेर था और गोली कनपटी से सटाकर मारी गई थी, जिससे वह खोपड़ी के आर-पार हो कमरे की दीवार में जा फंसी थी.
खास बात यह भी है कि जिस पिस्टल से गोली चली वह अवैध है. ऐसे में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि पिस्टल होटल में किसी मिली-भगत से पहुंची या फिर युवक खुद पिस्टल लेकर आया था. अमित की प्रेमिका का कहना है की वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था और खूब सिगरेट भी पीता था.
लड़की ने बताया कि दोनों की शादी की बात चल रही थी, इसलिए वह होटल में अक्सर अमित से मिलने आती थी. बुधवार को जब वह होटल आई तो कमरा अंदर से बंद था. उसने घंटी बजाई, लेकिन जब काफी देर तक अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं आया तो उसने होटल के स्टाफ को बुलाया. इसके बाद होटल के स्टाफ ने दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन अंदर के नजारे ने उनके होश उड़ा दिए.