यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति को परखने के लिए जिलो में आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव दीपक सिंघल सहित शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को गाजीपुर जिले में विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. अखिलेश यादव ने कार्य में उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
सरकारी सेवाओं का लिया जाए जायजा
अखिलेश यादव अपने विकास कार्यों के फीडबैक लेने के लिए अधिकांश अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं. ताकि जिला स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत सामने आए. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों से चल रही सरकारी सेवाओं के संचालन का जायजा लेने का निर्देश दिया. उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति, बिजली की आपूर्ति सहित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा करें.
अखिलेश यादव ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में भ्रमण के दौरान वंहा की शांति-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की भी गहन समीक्षा की जाए.