scorecardresearch
 

UPTU का नाम बदलकर APJ अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी करेगी UP सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) का नाम बदलकर ‘ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) का नाम बदलकर ‘ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की.

Advertisement

परिसर में बनेगा भव्य स्मारक
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि यूपीटीयू अब ‘डाक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ’ के नाम से जाना जाएगा, साथ ही विश्वविद्यालय के नए परिसर में पूर्व राष्ट्रपति की याद में एक भव्य स्मारक भी बनवाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश से था लगाव
अखिलेश यादव ने कहा कि कलाम को उत्तर प्रदेश से बेहद लगाव था. पूर्व राष्ट्रपति ने राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नौ सूत्र दिये थे, जिस पर प्रदेश सरकार गम्भीरता से काम कर रही है.

कलाम के विचारों ने प्रभावित किया
अखिलेश ने कहा कि कलाम ने हाल में कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील स्थित फकीरपुरा गांव में 250 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और खुशहाली के लिये कलाम के दूरदर्शी विचारों और सिद्धांतों ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement