scorecardresearch
 

गाजीपुर प्रशासन का वो 'ऑफर' जिसे जानकर खुश हो जाएंगे वैक्सीन लगाने वालेे

बताया गया है कि अगर उनकी तरफ से 1000 लोगों को समय रहते टीका लगा दिया गया तो इनाम के रूप में पांच हजार रुपये मिलेंगे. वहीं अगर टीम का काफी शानदार रहा तो ये रकम बढ़ाकर दस हजार कर दी जाएगी.

Advertisement
X
गाजीपुर प्रशासन का वैक्सीन लगाने वालों को खास ऑफर
गाजीपुर प्रशासन का वैक्सीन लगाने वालों को खास ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीकाकरण अभियान बना 'लॉटरी सिस्टम'
  • समय रहते लक्ष्य पूरा, तो मिलेंगे इनाम में पैसे
  • गाजीपुर प्रशासन ने दिया खास ऑफर

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से अब सारा जोर सिर्फ टीकाकरण पर दिया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि समय रहते सभी को कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाए. अब इस चुनौती को पूरा करने के लिए ज्यादा वैक्सीन की तो जरूरत है ही, इसके अलावा वैक्सीन लगाने वाले टीमों को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. अब इस बात को समझा है गाजीपुर प्रशासन ने जहां पर वैक्सीन लगाने वाली टीमों को एक खास ऑफर दिया गया है.

Advertisement

टीकाकरण अभियान बना 'लॉटरी सिस्टम'

बताया गया है कि अगर उनकी तरफ से 1000 लोगों को समय रहते टीका लगा दिया गया तो इनाम के रूप में पांच हजार रुपये मिलेंगे. वहीं अगर टीम का काफी शानदार काम रहा तो ये रकम बढ़ाकर दस हजार कर दी जाएगी. ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है जिससे वैक्सीन लगाने वाली टीमों का भी मनोबल बना रहे और वे पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम दे सकें.

इस मामले में आयोजित कार्यक्रम में गाज़ीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 1 जून से अगले 1 सप्ताह के लिए सभी टीमों को उन्हें किन गांव में टीकाकरण करना है, इसकी रूपरेखा बना ली गई है. ऐसे में सभी टीम सुबह 9 बजे तक गांव में अपने सेंटर पर पहुंचकर ग्रामीणों का टीकाकरण करें. और प्रतिदिन कम से कम 100 और एक सप्ताह में 1000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया.

Advertisement

साथ ही इस लक्ष्य पूरा करने वाली टीम को ₹5000 के इनाम से नवाजा भी जाएगा .और बेहतर काम करने वाली टीम को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा. जिस टीम के द्वारा लक्ष्य को पूरा नहीं किया जाएगा या परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होगा उन्हें दंडित भी किया जाएगा.

कितनी सफल  रहेगी ये पहल?

उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 7 वर्कप्लेस भी बनाए गए हैं. जनपद न्यायालय, मीडिया हाउस कचहरी, विकास भवन, बालेश्वर पांडेय आईटीआई  और राइफल क्लब में 50-50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके अलावा अभिभावकों के लिए भी 2 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें एक जिला महिला अस्पताल गाजीपुर और दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पर कार्य करेगा जिसमें सौ-सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. अब प्रशासन की ये पहल कितनी सफल रहती है, ये जानने का इंतजार सभी को रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement