कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित अवैध भूमि सौदे मामले में मंगलवार को तीखा हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एंव कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि सोनिया के दामाद को बेईमानी और लूट करने का विशेषाधिकार है.
आजम खान ने कहा कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के लिए जांच होनी ही नहीं चाहिए. वो देश ही नहीं बल्कि दुनिया की एक शक्तिशाली महिला (सोनिया) के दामाद हैं और सारा देश उनका है, उनको लूट खसोट का विशेषाधिकार है.
आजम ने कहा कि वाड्रा का नाम जिस जमीन खरीद घोटाले में सामने आया है कि वो धोखे और लूट का उनका कोई पहला मामला नहीं है. घोखेबाजी का उनका लंबा रिकार्ड है लेकिन उनकी जांच की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह सोनिया गांधी के दामाद हैं.
आजम ने कहा कि कुछ दिन पहले जब उप जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल मामले में सोनिया के दखल पर जब मैंने बयान दिया था तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि मेरा स्तर बहुत खराब है. अब वो नेता बताएं कि दामाद के लिए सास का क्या स्तर है.