scorecardresearch
 

इलाहाबाद में वंदे मातरम पर हंगामा, कई सभासदों ने निगम बैठक का किया बहिष्कार

इलाहाबाद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. नगर निगम की बैठक में सभासदों ने वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा किया. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया.

Advertisement
X
इलाहाबाद नगर निगम की बैठक में वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा
इलाहाबाद नगर निगम की बैठक में वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा

इलाहाबाद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. नगर निगम की बैठक में सभासदों ने वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा किया. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया.

Advertisement

दरअसल गुरुवार को नगर निगम की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के सभासद पहुंचे. बैठक की शुरुआत में वंदेमातरम गाने की बात सामने आई. इस पर वहां मौजूद कुछ सभासदों ने विरोध किया. वंदेमातरम न गाने को लेकर बैठक में शोरगुल हो गया. वंदेमातरम का विरोध करने वाले सभासदों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती एक नई प्रथा शुरू की जा रही है. इस दौरान वहां सभासदों के बीच लंबी बहस हो गई. इसके बाद कुछ सभासद बैठक से बाहर चले गए.

मेरठ में भी हुआ था बवाल
इससे पहले मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी वंदेमातरम को लेकर विवाद हो गया था. बैठक में विपक्षी मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम गायन के दौरान सदन से उठकर बाहर चले गये थे. इस विषय को लेकर विपक्षी पाषर्दों के रुख को देखते हुए महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने वंदेमातरम का विरोध करने वाले पाषर्दों की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही ऐसे सदस्यों को सदन में नहीं बैठने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भाजपा के सदस्यों ने पास कर दिया.

Advertisement
Advertisement