scorecardresearch
 

अश्लील सीडी बनाने के कारोबार का भंडाफोड़

वाराणसी पुलिस ने छापा मारकर अश्लील फिल्मों की सीडी बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

वाराणसी पुलिस ने छापा मारकर अश्लील फिल्मों की सीडी बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान ब्लू फिल्मों की तीन हजार सीडी, 10 हजार ब्लैंक सीडी, 12 कॉपियर व दो टीवी, एक डीवीडी, 13 यूपीएस, ब्लू फिल्मों के दो हजार रैपर और साधारण फिल्मों के दो हजार रैपर बरामद किये गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) कमलेश दीक्षित ने बताया कि चौक थानान्तर्गत हीरापुरा मुहल्ले में अश्लील व डुप्लीकेट सीडी बनाकर पूर्वाचल ही नहीं, बल्कि बिहार तक धड़ल्ले से सप्लाई की सूचना मिली थी.

इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व चौक पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. मौके से राजकुमार सिंह करू साथ उसके पुत्र बब्लू सिंह व धीरज सिंह, बालेश्वर मौर्या, रवि कुमार सिंह और नफीस को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement