scorecardresearch
 

वाराणसी हादसा: चश्मदीदों की जुबानी, देर में पहुंची पुलिस-क्रेन

स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाईओवर जिस सड़क पर बन रही है, वह बेहद व्यस्त रहती है और काफी समय से लोग हादसे की आशंका जता रहे थे.

Advertisement
X
वाराणसी में हादसा
वाराणसी में हादसा

Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भयानक हादसा हुआ है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर बन रहे फ्लाईओवर का एक भारी-भरकम हिस्सा गिर गया, जिसके नीचे एक मिनी बस सहित कई वाहन दब गए और 15 लोगों की मौत की खबर है.

बताया जा रहा है कि अभी पिलर के नीचे दबे वाहनों में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है. आजतक के संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातकर स्थिति का जायजा लिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाईओवर जिस सड़क पर बन रही है, वह बेहद व्यस्त रहती है और काफी समय से लोग हादसे की आशंका जता रहे थे. इतना ही नहीं, हादसे के वक्त भी कुछ लोग कह रहे थे कि दूसरा पुल भी गिरने वाला है. सीधे घटनास्थल से चश्मदीदों का जुबानी पढ़िए, वहां का हाल...

Advertisement

चश्मदीद 1- मैं बाइक से राजातालाब से बनारस की ओर आ रहा था और घटनास्थल से महज करीब 50 मीटर दूर रह गया था. अचानक धड़ाम से आवाज हुई. चारों तरफ चीत्कार, चीख-पुकार शुरू हो गई. करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां उस पिलर के नीचे दब गईं. लोग मर गए. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. चार फोर व्हिलर पूरी तरह पिलर के नीचे दबी हुई हैं और एक मिनी बस का आधा हिस्सा भी चपेट में आ गया है.

चश्मदीद 2- घटना के एक घंटे बाद प्रशासन आया है. घटना के बाद आस-पास की पब्लिक ही लोगों को बचाने में लगी थी और लगातार पुलिस को फोन किया जा रहा था, लेकिन कोई आया नहीं. करीब घंटा-डेढ़ घंटा बाद लोग आए हैं. यहां पीछे ही मेरा घर है. जैसे ही हमें पता चला, पिलर गिरने की आवाज सुनी, हम बचाव कार्य के लिए चले आए. हम लोगों ने पिलर के नीचे दबी गाड़ियों से लोगों को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन हम लोगों से हो नहीं सका तो क्रेन को बुलाया गया. क्रेन भी एक घंटे बाद पहुंची.

पूरी घटना को प्रत्यक्ष देखने वाले चश्मदीद उमेश सिंह ने बताया - मैं साइड में खड़ा था. यहां फ्लाईओवर के निर्माणकार्य चल रहा था और मजदूर पिलर के साथ कुछ  सेटिंग कर रहे थे. अचानक पिलर पलटकर नीचे चल रहे यातायात पर जा गिरा. ये सब अचानक हुआ. वे कुछ सेटिंग कर रहे थे, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा था. इस समय यहां सबसे ज्यादा जाम लगता है.

Advertisement

घटना से आक्रोशित एक अन्य चश्मदीद ने कहा- जब पुल बन रहा था तो रोडवेज को यहां से हटा देना चाहिए था. लेकिन नहीं हटाया गया. जाम इसीलिए होता है, क्योंकि रोड संकरी हो गई है, जिससे बहुत जाम लगता है.

Advertisement
Advertisement