scorecardresearch
 

अमेरिकी बिजनेसमैन ने BHU को दिया 7.76 करोड़ का दान, पिता के नाम पर होगी लाइब्रेरी

अमेरिकी बिजनैसमैन देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री देशपांड ने आईआईटी (बीएचयू) को एक मिलियन डॉलर का दान दिया है. अब उनके पिता के नाम पर आईआईटी के मुख्य पुस्तकालय का नाम होगा.

Advertisement
X
देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री देशपांडे
देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री देशपांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक मिलियन डॉलर का किया दान
  • पिता के नाम पर पुस्तकालय का नाम

अमेरिका के उद्यमी देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री देशपांडे ने अपने पिता के सम्मान में आईआईटी (बीएचयू) को एक मिलियन डॉलर (7,76,30,000 रूपये) का दान किया है. 1948 बैच के छात्र रहे श्रीनिवास देशपांडे के नाम पर आईआईटी के मुख्य पुस्तकालय का नाम होगा. 24 जून को नामकरण समारोह का आयोजन होगा.

Advertisement

देश देशपांडे ने बताया कि उनके पिता श्रीनिवास देशपांडे का जन्म- 2 मार्च, 1925 को हुआ. उन्होंने आईआईटी-बीएचयू से 1948 में औद्योगिक रसायन विज्ञान में प्रथम श्रेणी में बीएससी पूरा किया, फिर अगले 31 साल तक सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हुए 1980 में संयुक्त श्रम आयुक्त के रूप से कर्नाटक सरकार से सेवानिवृत्त हुए.

देश देशपांडे ने कहा, 'बीएचयू के प्राचार्य डॉ. गोडबोले के साथ एक संयोगवश मुलाकात ने मेरे पिता को इस विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए प्रेरित किया और इस विश्‍वविद्यालय ने उनका और हमारे परिवार का जीवन बदल दिया. हमें उम्मीद है कि इस विनम्र उपहार से भविष्य में पुस्तकालय के सैकड़ों लोगों के जीवन पर समान प्रभाव पड़ेगा.'

आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने कहा, 'हम देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री के इस महत्वपूर्ण उपहार के लिए आभारी हैं. देशपांडे प्रसिद्ध समाज सेवी हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि श्रीनिवास देशपांडे हमारे पूर्व छात्र रहे और दूसरों की मदद करने की उनकी प्रतिबद्धता से हम प्रेरित हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement