वाराणसी का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया. छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का गुस्सा भड़क गया. देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पत्थरबाजी और मारपीट
बीएचयू में बवाल की शुरुआत हुई गुरुवार की सुबह जब आपसी विवाद को लेकर एलबीएस हॉस्टल और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एलबीएस छात्रावास को घेर लिया और एलबीएस छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे 15 बाहरी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसी के बाद से हंगामा और बढ़ता गया.
गैर-हिंदू शिक्षक का विरोध
वहीं, हाल ही में बीएचयू में हंगामा मचा , जब विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र अपने विभाग में गैर हिंदू धर्म के शिक्षक की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे. छात्रों का आरोप रहा कि उनके संकाय में गैर हिंदू अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई है जो विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के द्वारा बनाए गए नियमों का उलंघन है. छात्रों ने इस शिक्षक की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कुलपति आवास का घेराव किया.