केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को वाराणसी में छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. शनिवार को एक दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंची ईरानी के खिलाफ BHU के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और उनकी गाड़ी को रोक दिया.
दरअसल, शनिवार को स्मृति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और आज की पत्रकारिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान BHU के सैकड़ों छात्रों ने छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों ने ईरानी की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया.
हंगामा बढ़ता देख स्मृति ने छात्रों की मांगों से संबंधित ज्ञापन ले लिया और विचार करने की बात कही और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गई. इससे पहले स्मृति को ट्रॉमा सेंटर के जल्द से जल्द उद्घाटन किए जाने को लेकर भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.