scorecardresearch
 

BJP नेता के अवैध निर्माण पर चला 'बाबा का बुलडोजर', बन रहा था वाराणसी का 'श्रीकांत'

वाराणसी के सिकरौल वार्ड के वरुणा एंक्लेव सोसाइटी की जमीन पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. आज तक पर चली खबर के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण तोड़ा है.

Advertisement
X
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

नोएडा के श्रीकांत त्यागी पर शिकंजा कसने के बाद योगी सरकार ने वाराणसी के 'श्रीकांत' के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह के अवैध निर्माण पर गुरुवार को बाबा का बुलडोजर चला. आजतक ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसका अब असर हुआ है.

Advertisement

वाराणसी के सिकरौल वार्ड के वरुणा एंक्लेव सोसाइटी की जमीन पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. आज तक पर चली खबर के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेजा और घंटेभर के अंदर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

पिछले दिनों वाराणसी में कैंट क्षेत्र के सिकरौल वार्ड में वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह ने कॉलोनी में जमीन पर कब्जा किया हुआ है. महिलाओं ने अपने ही अपार्टमेंट में रहने वाले बीजेपी नेता अखंड सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

महिलाओं ने अखंड सिंह की ओर से कथित रूप से कब्जा कर बनाए गए ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था. आरोप ये भी था कि महिलाओं की तरफ से बात करने पहुंचे एक शख्स की अखंड सिंह और उनके साथियों ने पिटाई भी कर दी. अखंड सिंह और उनके साथियों ने संबंधित व्यक्ति पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए उस पर चांटों की बरसात कर दी. 

Advertisement

महिलाओं का कहना था कि यहां कभी कॉलोनी का गेट हुआ करता था, सड़क चौड़ीकरण में उन्हें कॉलोनी की बाउंड्री भी पीछे करनी पड़ी लेकिन कॉलोनी में बीजेपी नेता ने उस जगह पर अवैध कब्जा कर अपना निजी ऑफिस बना डाला. प्रदर्शन करने वाली आराधना सिंह ने बताया था कि उनके अपार्टमेंट में अखंड सिंह उर्फ सत्यप्रकाश सिंह ने कब्जा कर रखा है.

सोसायटी की ही कल्पना ने कहा था कि अखंड सिंह के ऑफिस में सोसायटी का बिजली-पानी इस्तेमाल हो रहा है, इतना ही नहीं, यहां के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, हम लोग स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सीएम को भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कब्जे की जमीन 1080 स्क्वायर फीट है.

यह मामला जैसे ही मीडिया की सुर्खियां बना तो वाराणसी विकास प्राधिकरण भी एक्टिव हो गया. इसके बाद आज बीजेपी नेता अखंड सिंह के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement