scorecardresearch
 

देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से महकेगा बाबा विश्वनाथ धाम, विशाखापट्टनम के भक्त की मुफ्त सेवा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर बाबा विश्वनाथ धाम को देसी और विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम के बाबा विश्वनाथ के भक्त के बाबूराव परिसर की सजावट कर रहे हैं, इसमें 80 लाख रुपए के फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
X
बाबा विश्वनाथ धाम की सजावट में जुटे कारीगर.
बाबा विश्वनाथ धाम की सजावट में जुटे कारीगर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरीडोर या विश्वनाथ धाम के लिए यह पहली देव दीपावली है. पूरे धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. विश्वनाथ धाम लाख-दो लाख के फूलों से नहीं, बल्कि देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से सजावट की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि बाबा विश्वनाथ धाम के इस 80 लाख रुपयों के फ्लावर डेकोरेशन का काम विशाखापट्टनम के बाबा विश्वनाथ के भक्त के बाबूराव निशुल्क कर रहें हैं. सजावट में विदेशी फूल भी शामिल हैं.

देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से महकेगा बाबा विश्वनाथ धाम

काशी विश्वनाथ धाम की यह पहली देव दीपावली है. 80 लाख के फूलों की सजावट से इसको और भी खास बनाने की तैयारी है. विश्वनाथ धाम के कोने-कोने में फूलों की खुशबू महकेगी, जिसमें ऑर्किड, एन्थुरियम -  राजहंस, लीलुम्स - कुमुदिनी, हाइड्रेंजिया, कार्नेशन, गुलाब, जिप्सी, ब्लू डाई, कृशांति, रजनीगंधा, गोम्फरेना, मदार और कमल के फूल मुख्य रूप से शामिल हैं.

देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से महकेगा बाबा विश्वनाथ धाम

फ्लावर डेकोरेटर के.बाबूराव बोले- 100 मजदूर 24 घंटे कर रहे हैं सजावट

फ्लावर डेकोरेटर के. बाबूराव बताते हैं कि देसी-विदेशी के साथ स्थानीय फूलों से सजावट की जा रही है. उन्होंने बताया कि वे तिरुपति बालाजी सहित तमाम मंदिरों में फ्लावर डेकोरेशन कर चुके हैं. वे बताते हैं कि काशी विश्वनाथ का मुख्य मंदिर, कालभैरव मंदिर और चार घाटों को डेकोरेट कर रहे हैं.

Advertisement

देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से महकेगा बाबा विश्वनाथ धाम

बाबा विश्वनाथ की सेवा में वे लगभग 80 लाख के फ्लावर डेकोरेशन का काम मुफ्त में कर रहें हैं, जिसमें फूल, ट्रांसपोर्टेशन और वर्कर का भी सारा खर्चा वे खुद उठा रहें हैं. वहीं फूलों की सजावट में लगे कारीगर संजय कुमार ने बताया कि वह विश्वनाथ धाम पर सजावट के काम में शनिवार सुबह से लगे हैं. कुल 100 मजदूर सजावट का काम चौबीसों घंटे कर रहें हैं.

देव दीपावली पर 80 लाख के फूलों से महकेगा बाबा विश्वनाथ धाम

फूलों की ऐसी सजावट का काम पहले कभी विश्वनाथ धाम में नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि देश के कोने-कोने से फूल मंगाए गए हैं. फूलों की ताजगी बनाए रखने के लिए एसी हॉल तैयार किया जा रहा है. देव दीपावली पर 7 नवंबर की सुबह 9 बजे तक उनका काम पूरा हो जाएगा.

सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया है. वाराणसी में कल देव दीपावली मनाई जाएगी. काशी में देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी ने वाराणसी के घाटों की सजावट को देखा .नमो घाट से गंगा में रोरो पर सवार होकर सीएम योगी ने सभी घाटों की सजावट को देखा.

Advertisement
Advertisement