scorecardresearch
 

UP: रेप पीड़िता ने मां-बाप के साथ खाया जहर, प्रियंका गांधी बोलीं- CM-मंत्रियों को आनी चाहिए शर्म

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेप की पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खा लिया. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • वाराणसी में रेप पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खाया
  • प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेप की पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खा लिया. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए सीओ कैंट, इंस्पेक्टर कैंट, पहाड़िया चौकी प्रभारी समेत तीनों आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है. पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उन पर बयान बदलने का दबाव बनाया था.

इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के हालात देखिए. सैकड़ों भयावह घटनाएं होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर  सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखती है. मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. वो किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी महिला नागरिकों को इंसाफ का भरोसा ही नहीं दे पा रहे हैं.'

Advertisement

up755x555_122419112721.jpg

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाना बना रही  हैं. मिशन-2022 की तैयारी कर रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों को बड़ा हथियार बनाकर मैदान में उतरना चाह रही है. इसी रणनीति को कारगर बनाने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी नई टीम को तैयारी करने के लिए कहा है.

सहारनपुर, उन्नाव, मैनपुरी में तो प्रियंका ने खुद कमान संभाली थी. इसके बाद से वह अपनी नई टीम को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने को कहा है. भले ही अभी राज्य विधानसभा के चुनाव में ढाई साल का वक्त बाकी हो, लेकिन वहां सियासी गर्मी अभी से बढ़ने लगी है.

Advertisement
Advertisement