scorecardresearch
 

बाबा की नगरी पर योगी सरकार का फोकस, काशी विश्वनाथ धाम के लिए किया ये ऐलान

काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के लिए ज्यादातर काम सीमेंट, कंक्रीट और लोहे, स्टील से जुड़ा है, इसलिए तकनीकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

  • काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने की तैयारी
  • दीपावली से पहले शुरू हो सकता है काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण और इसे भव्य बनाने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश सरकार काशी विश्वनाथ धाम बनाने के लिए अलग से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक यूनिट गठित करेगी. जो पूरी परियोजना की मॉनिटरिंग करेगी. बताया जा रहा है कि आने वाले 1 हफ्ते के भीतर इस यूनिट का गठन कर दिया जाएगा और दीपावली से पहले काम शुरू होने की उम्मीद है.

पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रदेश की कैबिनेट बैठक में काशी विश्वनाथ धाम की डीटेल प्रॉजेक्‍ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूर कर ली गई और इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नई यूनिट गठित होने से काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य की देखरेख और सौंदर्यीकरण पर पूरा ध्यान रहेगा. धाम के निर्माण के लिए ज्यादातर काम सीमेंट, कंक्रीट और लोहे, स्टील से जुड़ा है, इसलिए तकनीकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है.

Advertisement

भव्यता के लिए इंस्तेमाल होंगे चुनार के पत्थर

काशी विश्वनाथ धाम की आधारशिला रखने के बाद राजकीय निर्माण निगम को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन राजकीय निर्माण निगम की तरफ से परियोजना में 12 फीसदी का कंसल्टेंसी चार्ट जोड़ने की वजह से यह मामला ठंडा पड़ गया था.अब काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने के लिए सरकार बेहतर व्यवस्था कर रही है. कैबिनेट में पेश डीपीआर के मुताबिक मंदिर परिषद में मकराना, मार्बल, ग्रेनाइट और चुनार के पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे भी कई तरीके के पत्थर उपयोग में लाए जाएंगे.

श्रद्धालुओं के लिए होगी ये खास व्यवस्था

कहा जा रहा है कि इस पूरे परिसर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाधन, जलपान गृह, लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हॉल सहित कई केंद्र विकसित किए जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट में गंगा स्नान करके सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने आने वाले बुजुर्गों के लिए और दिव्या श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी. बीच में दो एस्केलेटर लगाए जाएंगे इससे बगैर किसी दिक्कत के श्रद्धालु सीधे मंदिर तक आ सकेंगे. इस मंदिर का निर्माण और सुंदरीकरण दिसंबर में शुरू हो जाएगा और सरकार ने इसके लिए तमाम जरूरी मंजूरी भी दे दी हैं.

सीएम योगी ने किया था काशी विश्वनाथ नयति आरोग्य मंदिर का उद्घाटन

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया था. जिसका संचालन नयति हेल्थकेयर द्वारा किया जाएगा.इस आरोग्य मंदिर के शुरू होने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

Advertisement
Advertisement