प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा लगातार दूसरी बार रद्द हो गया. शुक्रवार को भारी बारिश और रैली स्थल पर मजदूर की मौत के बाद प्रधानमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया.
मोदी को यहां एक रैली को संबोधित करना था, एक बिजली प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना था और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत करनी थी. लेकिन सुबह से वाराणसी में भारी बारिश होने लगी. इस बीच रैली के लिए तैयारियों में लगे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. वह प्रधानमंत्री के रैली स्थल पर फूल लगा रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर डीएलडब्ल्यू ग्राउंड पर रैली करने वाले थे. बारिश के बीच देवनाथ नाम का मजदूर यहां फूल लगा रहा था, जब उसे करंट लग गया.
देवनाथ पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. बारिश पहले भी मोदी के वाराणसी दौरे में बाधा बन चुकी है जब 28 जून को उन्हें बारिश की वजह से अपना दौरा रद्द करना पड़ा था.