scorecardresearch
 

Varanasi में नींबू की बलि, पूजारी बोला- दो दिन में कम हो जाएंगे दाम

नींबू के बढ़ते दामों से निजात पाने के लिए वाराणसी में तंत्र पूजा की गई. भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्र ने भगवती मंदिर में तंत्र पूजा करते हुए नींबू की बलि दी. उनका कहना है कि अब अगले दो-तीन दिन में नींबू के दाम कम हो जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरीश मिश्र ने की तंत्रपूजा
  • भगवती मंदिर में नींबू की बलि

जिस नींबू का इस्तेमाल तंत्र पूजन में करके दूसरे के ऊपर आई बाधा या तकलीफ को दूर करने के लिए किया जाता है, अब उसी नींबू के बढ़ते दामों पर काबू के लिए उसकी बलि दी जा रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नींबू के बढ़ते दामों से परेशान भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने आदिशक्ति के मंदिर में तंत्र पूजा करते हुए नींबू की बलि दी.

Advertisement

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष और तंत्र पूजा करने वाले हरीश मिश्र ने कहा, 'जब सरकार की नीतियां फेल हो जाती हैं, प्रशासनिक अमला भी असफल हो जाता है और जनता हताश और निराश हो जाती है तो हम लोग माता रानी के शरण में जाते हैं. रविवार और मंगलवार को तंत्र पूजा की जाती है.'

हरीश मिश्र ने आगे कहा, 'नींबू का दाम आसमान छू रहा है और तंत्र पूजा की मुख्य सामग्री नींबू ही होती है. सभी घरों तक डिहाइड्रेशन का प्रकोप पहुंच चुका है. हम लोग नींबू पानी का सेवन करके अपने परिवार को सुरक्षित कर लेते हैं, लेकिन पिछले एक महीने से लगातार नींबू का दाम लगातार बढ़ा है, जिससे हम गरीबों के यहां से नींबू का पलायन हो चुका है.'

तंत्र पूजा करने वाले हरीश मिश्र ने कहा, 'एक-एक नींबू 15-15 रुपये का बिक रहा है और सरकार कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं नींबू के जमाखोरों और कालाबाजारी करने वाले उनके सामने प्रशासन भी नतमस्तक हो चुका है. ऐसे विकट स्थिति में मां भगवती एक सहारा थीं.'

Advertisement

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्र ने कहा, 'आज (मंगलवार) मां भगवती के सामने नींबू का बलि देकर तंत्र पूजा किया गया है और उम्मीद है कि 2 से 3 दिन के भीतर ही नींबू के दाम में अप्रत्याशित रूप से गिरावट आएगी और नींबू सस्ता हो जाएगा.'

 

Advertisement
Advertisement