देश की कई यूनिवर्सिटियों में इन दिनों विवाद चल रहा है. फिर चाहे वह दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हो या फिर वाराणसी का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय. अब वाराणसी से ही एक ओर मामला सामने आया है, यहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए.
चुनाव नामांकन के दौरान निकाले जा रहे जुलूस में समाजवादी पार्टी की छात्र सभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे. हालात बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस ने काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया.
Varanasi: Clash broke out between members of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad & Samajwadi Chatra Sabha at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith, during a nomination rally for Students' Union Elections, today. pic.twitter.com/ko7BO18FPF
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2019
लेकिन छात्रों की भीड़ बेकाबू होती गई और पुलिस के सामने ही ABVP के छात्रों ने सपा के झंडे लगे जीप में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पथराव किया. इस दौरान स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को एक्शन में आना पड़ा और छात्रों को संभालना पड़ा.
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत माता मंदिर के पास जब ABVP छात्रों का ग्रुप खड़ा था तभी वहां समाजवादी छात्रसभा के सदस्यों का जुलूस गुजरा और वहां नारेबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते हालात बिगड़ते चले गए और पुलिस को बचाव करना पड़ा. गुस्साए छात्र यहां जीप को आग के हवाले करने वाले थे लेकिन पुलिस ने अंतिम समय में रोका.
BHU में भी हो रहा है विवाद
बता दें कि एक ओर यहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच विवाद हो गया तो दूसरी ओर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर विवाद चल रहा है. यहां संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति का कुछ छात्र विरोध कर रहे हैं, जिसको लेकर बीते दिनों से प्रदर्शन जारी है.