समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से उत्तर प्रदेश दहशत में है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से आज उत्तर प्रदेश दहशत में है. हाल में बलिया में पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या और पत्रकार की भी हत्या हुई. आज कानपुर के ‘संजीत हत्याकांड’ के संदर्भ में परिजनों से मिलना हुआ. संजीत और रतन सिंह के परिजनों के लिए हम सरकार से इंसाफ और मदद की मांग करते हैं.'
वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से आज उप्र दहशत में है. हाल में बलिया में PCS अधिकारी की आत्महत्या व पत्रकार की भी हत्या हुई.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2020
आज कानपुर के ‘संजीत हत्याकांड’ के संदर्भ में परिजनों से मिलना हुआ. स्व. संजीत व स्व. रतन सिंह के परिजनों के लिए हम सरकार से इंसाफ़ व मदद की माँग करते हैं. pic.twitter.com/3UMrTxUTAt
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में वाराणसी के चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिनकी मौत हुई उनमें एक ट्राली चालक था. वहीं दूसरे की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है, जो शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला है.
गोलियों से भून दिया
चौकाघाट इलाके के काली मंदिर के पास शुक्रवार सुबह हुई इस वारदात में दो बाइक सवारों ने दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों का पीछा किया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के कारण बाद बाइक के पीछे बैठा शख्स गिर गया, जबकि बाइक चला रहा शख्स भी कुछ दूरी पर जाकर गिर गया. बदमाशों ने दोनों को गोलियों से भून दिया.