scorecardresearch
 

पुलिस की बर्बरता, लाश को रस्‍सी से खिंचवाया

परंपरा पर यदि गौर करें तो मौत के बाद इंसान को बाइज्जत संस्कार करने की प्रथा है मगर वाराणसी पुलिस कुछ ऐसा कर गुजरी जिससे मानवता शर्मसार हो उठी.

Advertisement
X

परंपरा पर यदि गौर करें तो मौत के बाद इंसान को सम्‍मान के साथ संस्कार करने की प्रथा है मगर वाराणसी पुलिस कुछ ऐसा कर गुजरी जिससे मानवता शर्मसार हो उठी.

Advertisement

सारनाथ इलाके के नक्खीघाट इलाके में वरुणा नदी में मिली एक लावारिस लाश को पुलिसवालों ने रस्सी से खिंचवाकर बाहर निकलवाया, मगर हद तो तब हो गई जब लाश को खींचने वाले उसी रस्सी के सहारे उस लाश को गलियों में घसीटते रहे. ये सबकुछ कानून के रखवालों की मौजूदगी में होता रहा और किसी ने भी इस लाश के प्रति संवेदना बरतने की जरूरत तक नहीं समझी.

मामला जब आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तब उन्होंने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को निलंबित कर बाकी पुलिस वालों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए. लाश के साथ होने वाले इस अमानवीय व्यवहार ने वहां मौजूद सभी लोगों को हिलाकर रख दिया.

Advertisement
Advertisement