scorecardresearch
 

वाराणसी: बनारसी साड़ी पर उकेरा राम मंदिर, CM योगी से रामलला को अर्पित करने की अपील

बुनकरों का कहना है कि राम मंदिर साड़ी को बनाने के लिए दुर्लभ 'उचंत बिनकारी' का सहारा लिया गया है. आम बिनकारी में जहां करघे पर नक्शे के पत्तों के जरिये बिनाई होती है, लेकिन उचंत आर्ट या बिनकारी में बगैर नक्शे के पत्तों के बुनकर सीधे उसी तरह बिनकारी करता है जिस तरह से कोई पेंटर सामने तस्वीर रखकर पेंटिंग करता है.

Advertisement
X
बनारसी साड़ी पर उकेरी गई राम मंदिर की छवि (फोटो- आजतक)
बनारसी साड़ी पर उकेरी गई राम मंदिर की छवि (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बनारसी साड़ी पर राम मंदिर की छवि
  • 25 हजार रुपये है साड़ी की लागत
  • दो महीने की मेहनत के बाद हुई तैयार

वाराणसी में बुनकरों ने बनारसी साड़ी पर राम मंदिर की प्रतिकृति उतारी है. रेशमी धागों से बनी इस साड़ी पर महीनों की कड़ी मेहनत के बाद राम मंदिर की छवि तैयार की गई है. बनारसी साड़ी पर राम मंदिर बुनकर के करघे पर बनाया गया है. बुनकर चाहते हैं कि इस वस्त्र को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भगवान रामलला को भेंट करें. 

Advertisement

बुनकरों का कहना है कि राम मंदिर को बनाने के लिए दुर्लभ 'उचंत बिनकारी' का सहारा लिया गया है. आम बिनकारी में जहां करघे पर नक्शे के पत्तों के जरिये बिनाई होती है, लेकिन उचंत आर्ट या बिनकारी में बगैर नक्शे के पत्तों के बुनकर सीधे उसी तरह बिनकारी करता है जिस तरह से कोई पेंटर सामने तस्वीर रखकर पेंटिंग करता है.

राम मंदिर की अद्भुत साड़ी में राम मंदिर के शिखर से लेकर पिलर, खंभों और दीवारों तक को हुबहू रेशमी धागों से उकेरा गया है. इस दुर्लभ उचंत बिनकारी को करने वाले गोपाल पटेल बताते हैं कि इस कला में जकाट और नक्शे के पत्ते का उपयोग नहीं होता. सिर्फ सुइयों को उठा उठाकर हथकरघे पर बिनाई होती है.

वाराणसी साड़ी में राम मंदिर की छवि (फोटो- आजतक)

बुनकरों ने कहा कि इसके लिए काफी एकाग्रता की जरूरत होती है. राम मंदिर की साड़ी बनाने के लिए ढाई से तीन महीने रोजाना लगभग 8 घंटों तक बिनाई करनी पड़ी. राम मंदिर की साड़ी को बनाने के लिए डिज़ाइन और कलर पर विशेष ध्यान दिया गया. इसके पहले भी गोपाल बनारस की तमाम पहचान को अपनी साड़ी पर उचंत आर्ट के जरिये उकेर चुके हैं और मेक इन इंडिया का एक दुपट्टा पीएम मोदी को पहले भेंट कर चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वे चाहते है कि बाजार में बिकने से पहले यह साड़ी अयोध्या में रामलला को अर्पित हो और उनकी इस कला को युवा सीखें ताकि यह कला आगे भी बरकरार रहे.

राम मंदिर साड़ी को तैयार करवाने वाले साड़ी कारोबारी सर्वेश की दिली इच्छा है कि यह साड़ी पहले खुद सीएम योगी के हाथों रामलला को अर्पित हो. इस साड़ी को बनाने की लागत लगभग 25 हजार रुपये आई है. लेकिन यह साड़ी बिकने के लिए बाजार में तभी आएगी जब अयोध्या में सीएम योगी के हाथों रामलला को अर्पित की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement