scorecardresearch
 

यूपी: मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग, विधानसभा अध्यक्ष को दी याचिका

याचिका पत्र में कहा गया है कि विधानसभा के किसी भी सत्र या संविधानिक चर्चा में वह शामिल नहीं हो रहे हैं. भारतीय संविधान के अनुसार अगर कोई विधायक लगातार 60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता रद्द करने का प्रावधान है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग
मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग
  • पिछले दस सालों से जेल में बंद हैं विधायक
  • 60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहने का दिया तर्क

वाराणसी के माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के पास आवेदन दिया है. सुधीर सिंह के मुताबिक अगर कोई विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान लगातार गैरहाजिर रहता है तो उसकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

उन्‍होंने याचिका पत्र में कहा है कि विधानसभा के किसी भी सत्र या संवैधानिक चर्चा में वह शामिल नहीं हो रहे हैं. भारतीय संविधान के अनुसार अगर कोई विधायक लगातार 60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता रद्द करने का प्रावधान है. इसलिए अंसारी की सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए. 

सुधीर सिंह बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील अशोक पांडेय के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे. स्पीकर को दी गई याचिका में सुधीर सिंह ने कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद साढ़े तीन साल से लगातार विधानसभा में अनुपस्थित रहे हैं. ऐसे में वो अपने विधानसभा की जनता के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मऊ सदर की सीट पर विकास का कोई काम भी नहीं हो रहा है. इसीलिए भारतीय संविधान की धारा 190 (4) के तहत मुख्तार अंसारी की विधानसभा की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए और इस सीट को रिक्त घोषित किया जाए. 

Advertisement

मुख्तार अंसारी पिछले 10 वर्षों से जेल में हैं. वर्तमान में पंजाब के रोपड़ जेल में बंद हैं. जाहिर है मुख्तार अंसारी के करीबी पहले से ही योगी सरकार के निशाने पर हैं. यूपी पुलिस मुख्तार के दर्जन भर से अधिक करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जब्‍त कर चुकी है. 

Advertisement
Advertisement