वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दो साल तक अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी को तगड़ा झटका लगा है. उसके खाते में एक भी पद नहीं आया है. सभी पदों पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.
अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष का चुनाव चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्र और पुस्तकालय मंत्री के लिए रजनीकांत दुबे ने जीत हासिल की. इससे पहले साल 2016 में भी एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की थी.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनावों में एनएसयूआई की जीत से मैं बहुत खुश हूं. मुझे अपने साथियों पर गर्व है.
संपूर्णानंद संस्कृत वि वि के छात्रसंघ चुनावों में @nsui की चारों पदों पर विजय से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 8, 2020
वाराणसी का दौरा करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी का दौरा करेंगी. वह यहां पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका का यह दौरा करीब 4 घंटे का होगा. कांग्रेस महासचिव सुबह 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 11.30 बजे बीएचयू के छात्रों से मिलेंगी. प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे से पहले ही उन्हें बड़ी खुशखबरी मिल गई है.
CAA प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए लोगों से भी मिलेंगी प्रियंका
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जेल गए के लोगों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बनारस के लोगों से मिलने आ रही हैं. प्रियंका गांधी के कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, वह शुक्रवार 10 बजे दिल्ली से वह वाराणसी एअरपोर्ट पर पहुंच जाएंगी.
11 बजे गुलेरिया कोठी, गुलेरिया घाट, रामघाट पर लोगों से मुलाकात करेंगी. फिर 11:30 बजे बीएचयू छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी . इसके अलावा प्रियंका सीएए प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मृत बजरडीहा के बच्चे के घर भी जा सकती हैं.
प्रियंका के स्वागत को तैयार कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने महासचिव के दौरे को लेकर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं . नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में प्रियंका गांधी कई जिलों में जा चुकी हैं. इसके साथ ही वह लगातार योगी सरकार के खिलाफ निशाना भी साध रही हैं.
(IANS इनपुट के साथ)